Kangra girl dies in Chandigarh after colliding with a truck.
Kangra girl dies in Chandigarh after colliding with a truck.

ट्रक से टकरा करके कांगड़ा की लड़की की चंडीगढ़ में मौत।

ट्रक से टकरा करके कांगड़ा की लड़की की चंडीगढ़ में मौत।

हाल ही में हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के क्षेत्र नगरोटा बागवा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला गांव सद्दूं में एक बहुत ही अनहोनी घटी है क्योंकि वहां की एक लड़की जो कि चंडीगढ़ में काम करती थी उसकी ट्रक से टकराकर के मौत हो चुकी है वहीं पर युवती की पहचान के बारे में बताया जा रहा है कि उसका नाम पल्लवी ठाकुर है और बताया जा रहा है कि वह चंडीगढ़ में एक अस्पताल में अपना काम खत्म करके लौट रही थी इसी दौरान मोहाली के रोड लांडरां पर पीछे से तेजी से आ रहे ट्रक से उनकी बाइक टकराई

और टक्कर इतनी तेज थी कि पल्लवी ठाकुर अपनी बाइक से सड़क पर गिरी और टक्कर इतनी तेज थी कि हादसे को देखते हुए ट्रक ड्राइवर वहां से तुरंत ही फरार हो गया। और जैसे ही वहां के लोगों ने पल्लवी ठाकुर को सड़क पर गिरा हुआ देखा तो उसे तुरंत अस्पताल में ले गए लेकिन अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया क्योंकि पहुंचने में बहुत ही देर हो चुकी थी।

पुलिस द्वारा मामला दर्ज

वहीं पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार हुए ट्रक ड्राइवर की तलाश के साथ दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। और वहीं पर इस दुखद घटना की सूचना मिलते ही सद्दूं गांव से एंटी टेररिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष नंबरदार समाजसेवी वह सरकारी सभा के प्रधान बलविंदर सिंह बबलू अन्य ग्रामीणों के साथ तुरंत चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए।और बताया जा रहा है कि मंगलवार को चंडीगढ़ में ही पल्लवी का अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं पर पल्लवी की मृत्यु से उसके परिवार और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *