A truck full of animals was caught in the market, youth were beaten up when the truck was stopped.
A truck full of animals was caught in the market, youth were beaten up when the truck was stopped.

मंडी में पकड़ा गया पशुओं से भरा ट्रक, ट्रक रोकने पर युवाओं के साथ मारपीट।

मंडी में पकड़ा गया पशुओं से भरा ट्रक, ट्रक रोकने पर युवाओं के साथ मारपीट।

हाल ही में हिमाचल प्रदेश में जहां गौ तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं वहीं पर एक मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से फिर से सामने आया है बताया जा रहा है कि सुंदर नगर के देहरा क्षेत्र में ब्लॉक टोल प्लाजा के समीप मंगलवार को 8 से 10 पशुओं से भरा एक ट्रक पकड़ा गया है।और बताया जा रहा है कि इस ट्रक को बजरंगी दल वह स्थानीय युवाओं ने शक की निगाहों से देखा था जिसके आधार पर उसे रोका था जैसे उन्होंने ट्रक को रोका तो उन्होंने उसमें देखा कि उसमें तो दुधारू पशु वह अन्य पशु है जो की अमानवीय तरीके से उसमें डाले गए थे

युवाओं के साथ मारपीट

वहीं पर बताया जा रहा है कि जब युवाओं ने इस ट्रक को रोका और इसे छानबीन की तो व्यापारी ने अपने गुंडो को बुलाया और उन युवाओं के साथ मारपीट की और उनको जान से मारने की धमकी भी दी।और वहीं पर जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि उन्हें स्लॉटर करने के उद्देश्य से बल्ह उपमंडल के ढाबन से लाया गया था।वहीं पर मामले के सामने आते ही वहां के स्थानीय लोगों में रोष फेल गया और बड़ी संख्या में वहां युवक मौके पर पहुंच गए।

आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो

वहीं पर वहां के स्थानीय लोगों और युवाओं क कहना है की मंडी जिले में गोवंश तस्करी की घटनाएं दिन प्रति दिन सामने आ रही है लेकिन इन्हें रोकने के लिए प्रशासन के द्वारा कोई भी प्रयास नहीं किया जा रहा है और ना ही प्रशासन इसे रोकने के लिए कोई महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है जिसके कारण गो तस्करी करने वालों का हौसला बढ़ता ही जा रहा है।वहीं पर वहां के स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि गोवंश की तस्करी में सम्मिलित लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और ऐसे अपराध पर रोक लगाने के लिए कठोर से कठोर कानून बनाया जाए ताकि गोवंश तस्करी कम हो सके या हो ही ना सके।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *