36 लाख की ठगी, ट्रेडिंग के नाम पर बागवान को बनाया शिकार, खबर हिमाचल प्रदेश शिमला की।
हाल ही में हिमाचल प्रदेश शिमला से एक ठगी का मामला आया है जिसमें एक बागवान को 36 लख रुपए की ठगी के साथ ठगा गया है वैसे तो हिमाचल प्रदेश में आए दिनों ऐसे मामले आजकल बढ़ते ही जा रहे हैं लेकिन इस मामले में लगभग 36 लख रुपए का नुकसान हुआ है। और बताया जा रहा है कि बागवान को एक अनजान नंबर से कॉल आया था और जिस व्यक्ति ने कॉल की थी उसने खुद को इंडनिब प्रो कंपनी का कर्मचारी बताया और कहा कि तुम्हें ऑनलाइन ट्रेडिंग से बहुत बड़ा लाभ होगा और वहीं पर बागबान जो था वह उस व्यक्ति के झांसे में आ गया फोन पर दिए गए निर्देश के अनुसार बागबान ने इंडनिब प्रो एप डाउनलोड कर लिया।
36 लख रुपए की ठगी
और इसके बाद बागवान को ट्रेडिंग शुरू करने के लिए ₹15000 जमा करवाने को कहा गया और इसके बाद उसे एक कथित आईपीओ निवेश करने को कहा गया।और वहीं पर बागवान का कहना है कि उसको फोन पर दूसरा व्यक्ति बताया जा रहा था जिसमें उसने लगभग 14 लख रुपए जमा किए हैं।और बाद में ठगो ने फिर उसे सर्विस चार्ज के नाम पर 10 लख रुपए और जमा करवाने को कहा और शिकायतकर्ता ने वह भी जमा कर दिए और बाद में ठगो ने बागवान को कहा है कि सरवर समस्या के कारण राशि गलत खाते में चली गई है इसीलिए उसे सुधारने के लिए फिर से 10 लख रुपए भेजने होंगे और शिकायतकर्ता ने यह राशि भी जमा कर दी।इसके बाद ठगो ने 30% प्रोसेसिंग चार्ज के नाम पर उससे और पैसा मांगना शुरू कर दिया और इस दौरान बागवान को धोखाधड़ी का एहसास महसूस होने लगा और उसने पुलिस को शिकायत की कुल मिलाकर के उसके साथ लगभग 36 लख रुपए की साइबर ठगी की गई है।

