गाय का दूध पीने से 17 अध्यापक बीमार और बीएड छात्र भी बीमार,गाय को काटा था कुछ दिन पहले पागल कुत्ते ने।
हाल ही में हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के सुबाथू रोड पर स्थित कोठी देवरा स्कूल में गाय का दूध पीने पर 17 अध्यापक बीमार हो गए और उसी के साथ उस स्कूल के कुछ b.Ed के छात्र भी बीमार हो गए। इसके बारे में जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले गाय का दूध अध्यापकों और उन छात्रों ने पिया था और वहीं पर उसके पहले उस गाय को एक पागल कुत्ते ने काट लिया था और कुछ दिन बाद गाय में इसके लक्षण दिखने लगे और जैसे इसके बारे में अध्यापकों को पता लगा तो वह अपना उपचार करवाने के लिए अस्पताल पहुंचे और अस्पताल में उन्हें डॉक्टरों ने भर्ती कर लिया है और उन्हें अब उपचार दिया जा रहा है।
17 लोगों ने पिया दूध
बताया जा रहा है कि अस्पताल में एक साथ इतने सारे मामले आने पर डॉक्टर को समझ में नहीं आ रहा था कि दूध पीने से इतने सारे लोग एक साथ कैसे बीमार हो सकते हैं इसलिए उन्होंने इसके बारे में थोड़ी बहुत छानबीन की तो इसके बारे में इन्हें पता लगा की गाय को पागल कुत्ते ने काट लिया था जिस वजह से उसके लक्षण इन लोगों में आ गए हैं और यह बीमार हो गए हैं।और वहीं पर बता दे इस दूध को लगभग 17 लोगों ने पिया था और यह दूध जोनाजी से आया था।और वहीं पर बताया जा रहा है कि राहत की बात यह है कि इस दूध को किसी छोटे बच्चों ने नहीं पिया था।और वहीं पर स्कूल के अध्यापक और छात्र जल्दी से अपना उपचार करवाने हॉस्पिटल पहुंच गए थे यह भी एक राहत की बात है।
इसी के साथ उन लोगों को उपचार के साथ टीकाकरण भी किया गया और उपचार के बाद अब सभी लोग सुरक्षित है और अस्पताल से लगभग सभी को छुट्टी भी दे दी गई है।

