1500 crores announced but only 451 crores received, Sukhwinder Singh Sukhu accuses PM.
1500 crores announced but only 451 crores received, Sukhwinder Singh Sukhu accuses PM.

1500 करोड़ की घोषणा मिला सिर्फ 451 करोड़,सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लगाया पीएम पर आरोप।

1500 करोड़ की घोषणा मिला सिर्फ 451 करोड़,सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लगाया पीएम पर आरोप।

हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सदन में कहा कि वर्ष 2023 की आपदा में केंद्रीय टीम की ओर से पोस्ट डिजास्टर नीड एसेसमेंट पीडीएनए का 9300 करोड़ के लिए कहा था। जिसमें अभी तक केंद्र सरकार की तरफ से केवल 1500 करोड़ की स्वीकृति दी गई है।और उसमें से भी मात्र अभी तक राज्य सरकार को केवल 451 करोड रुपए ही मिले हैं। वहीं पर राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि 2023 में आपदा में सदन विपक्ष के कहने पर बुलाया गया था जबकि केंद्र में बात उठाने के लिए जब समय आया तो वह बाहर चले गए थे वहीं पर आपदा को जारी की गई 1500 करोड़ की राशि अभी तक नहीं मिली है।

हिमाचल के कई MLA ने भी कहा कि केंद्र की तरफ से कोई मदद नहीं

वहीं पर मनाली के कांग्रेस विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि उनके क्षेत्र में भी आपदा आई थी इससे पर्यटनो को भी बहुत ही अधिक कठिनाई का सामना करना पड़ा था।वहीं पर मुख्यमंत्री ने जब क्षेत्र का दौरा किया उसके बाद उन्होंने आपदा राहत कार्य में मदद की जिससे बड़े स्तर पर आपदा रात कार्य में गति आई।

वहीं पर लाहौल स्पीति की MLA अनुराधा राणा ने कहा कि उनके क्षेत्र में भी बहुत ज्यादा आपदा आई हुई है जिससे उनके क्षेत्र की फसले ओर जमीन को बहुत बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है और अब राज्य सरकार की ओर से बड़े रिलीफ फंड के लिए बदलाव किए हैं जबकि केंद्र की ओर से PDNA अन्य आपदा राहत को जल्द से जल्द जारी किया जाना चाहिए

वहीं पर नाचन क्षेत्र के MLA विनोद कुमार ने कहा प्रदेश में आपदा से काफी नुकसान हुआ है लोगों के घर सहित जमीन पूरी तरह से तबाह हो गई हैं। वहीं पर शहरों में रहने वाले लोगों को भी काफी नुकसान झेलना पड़ा है जिसके लिए उन्हें मुआवजा मिलना चाहिए।

वहीं पर चंबा के विधायक श्री नीरज नायर ने कहा कि राज्य में तो भारी नुकसान हुआ ही है उसके साथ चंबा क्षेत्र में भी बहुत भारी नुकसान हुआ है।और यह नुकसान चंबा क्षेत्र में पहली बार सबसे बड़ा नुकसान है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *